यज्ञदत्त शर्मा इलाहाबाद झांसी शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं। ये उनकी लगातार तीसरी जीत है। यज्ञदत्त शर्मा को चूंकि मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। इसलिए इस जीत की खुशी थोड़ा ज्यादा है। अभी मैं इलाहाबाद गया था तो, मिलित (यज्ञदत्तजी की बिटिया) दुबई से आई हुई थी। मिलित को बेटा हुआ है। और, मैं अपनी पत्नी के साथ मिलने गया था। शर्माजी तो प्रचार में थे मुलाकात नहीं हुई।
यज्ञदत्तजी लगातार तीन बार से विधायक हो रहे हैं लेकिन, कभी भी उनके घर जाने पर ऐसा नहीं लगा कि किसी वीआईपी के घर पहुंच गए हों। सामान्य जीवन शैली है। लोगों से संपर्क। इलाहाबाद-झांसी में शिक्षकों और स्नातकों से इतना सलीके से मेल मिलाप शायद ही किसा हो। और, यही वजह भी रही कि दूसरे प्रत्याशियों की काफी मशक्कत के बाद भी शर्माजी अच्छे अंतर से जीते। बीजेपी के दूसरे नेताओं को उनसे कुछ सीखना चाहिए। उन्हें ढेर सारी बधाई।
Showing posts with label यज्ञदत्त शर्मा. Show all posts
Showing posts with label यज्ञदत्त शर्मा. Show all posts
Friday, May 2, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)