Friday, May 2, 2008
इलाहाबाद बैंक बनेगा राष्ट्रीय धरोहर
इलाहाबाद में इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा अब राष्ट्रीय धरोहर बनेगी। पुराने जमाने के महल की सी इस इमारत का वो स्वरूप अब भी बरकरार है। और, इसी को देखते हुए इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज ने ये बैंक की इमारत को राष्ट्रीय धरोहर बनाने का प्रस्ताव इलाहाबाद बैंक के कोलकाता मुख्यालय को भेजा है।
यज्ञदत्त शर्मा तीसरी बार चुनाव जीते
यज्ञदत्त शर्मा इलाहाबाद झांसी शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं। ये उनकी लगातार तीसरी जीत है। यज्ञदत्त शर्मा को चूंकि मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। इसलिए इस जीत की खुशी थोड़ा ज्यादा है। अभी मैं इलाहाबाद गया था तो, मिलित (यज्ञदत्तजी की बिटिया) दुबई से आई हुई थी। मिलित को बेटा हुआ है। और, मैं अपनी पत्नी के साथ मिलने गया था। शर्माजी तो प्रचार में थे मुलाकात नहीं हुई।
यज्ञदत्तजी लगातार तीन बार से विधायक हो रहे हैं लेकिन, कभी भी उनके घर जाने पर ऐसा नहीं लगा कि किसी वीआईपी के घर पहुंच गए हों। सामान्य जीवन शैली है। लोगों से संपर्क। इलाहाबाद-झांसी में शिक्षकों और स्नातकों से इतना सलीके से मेल मिलाप शायद ही किसा हो। और, यही वजह भी रही कि दूसरे प्रत्याशियों की काफी मशक्कत के बाद भी शर्माजी अच्छे अंतर से जीते। बीजेपी के दूसरे नेताओं को उनसे कुछ सीखना चाहिए। उन्हें ढेर सारी बधाई।
यज्ञदत्तजी लगातार तीन बार से विधायक हो रहे हैं लेकिन, कभी भी उनके घर जाने पर ऐसा नहीं लगा कि किसी वीआईपी के घर पहुंच गए हों। सामान्य जीवन शैली है। लोगों से संपर्क। इलाहाबाद-झांसी में शिक्षकों और स्नातकों से इतना सलीके से मेल मिलाप शायद ही किसा हो। और, यही वजह भी रही कि दूसरे प्रत्याशियों की काफी मशक्कत के बाद भी शर्माजी अच्छे अंतर से जीते। बीजेपी के दूसरे नेताओं को उनसे कुछ सीखना चाहिए। उन्हें ढेर सारी बधाई।
Subscribe to:
Posts (Atom)